Sunday, September 24, 2023

Canadian PM Justin Trudeau Govt Foreign Minister Melanie Joly Expels Indian…

Canada Expels Indian Diplomat: कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार का खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध है. इसके बाद कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Joly) ने सोमवार (18 सितंबर) को एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया. AP की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही है.

जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कनाडा में भारतीय खुफिया प्रमुख को निष्कासित कर दिया गया है. जोली ने कहा, “अगर यह (संबंध) सच साबित हुआ तो यह हमारी संप्रभुता और देशों के एक-दूसरे के साथ व्यवहार करने के सबसे बुनियादी नियम का बड़ा उल्लंघन होगा.” 

Also READ  Canada Gives 33 Million Canadian Dollar Military Aid To Ukraine Justin...

जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति बाइडेन से की बात
AP के हवाले से जोली ने कहा, “हमने एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.” उन्होंने यह भी कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने उठाया था. आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए कहा कि उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में भी इस (खालिस्तानी की मौत) मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाया था.

कनाडाई विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंट और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के आरोपों को सक्रिय रूप से जांच कर रही है. उन्होंने कहा, “मैं कड़े शब्दों में भारत सरकार से इस मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह करता हूं.”

Also READ  Nawaz Sharif's Driver Spit On Female Journalist's Face Video Viral On Social...

‘इंडो-कनाडाई समुदाय के लोग डरे हुए’
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह जानते हैं कि इंडो-कनाडाई समुदाय के कुछ सदस्य क्रोधित या भयभीत महसूस करते हैं. उन्होंने वैसे लोगों से शांत रहने का आह्वान किया. वहीं सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और कनाडा की जासूसी सेवा के प्रमुख ने अपने समकक्षों से मिलने और भारतीय खुफिया एजेंसियों के आरोपों का सामना करने के लिए भारत का दौरा किया है.

दिल्ली में 10 सितंबर को आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के दौरान खालिस्तानी उग्रवाद और विदेशी हस्तक्षेप पर चर्चा की थी.

Also READ  Canada India Tension Canadian PM Justin Trudeau Jody Thomas Main Villain For...

खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर का मामला
मोस्ट वांटेड खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर इसी साल 18 जून को गोलीबारी में मारा गया था. निज्जर की कनाडा के सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

2022 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुजारी की हत्या की साजिश खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) ने रची थी. कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था.

ये भी पढ़ें:

Canada Blame Indian Govt: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आरोप- ‘खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे हो सकता है भारत’

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular