Sunday, December 3, 2023

Biden Dog Commander Bites Secret Service Agent Again 11 Secret Service Agent…

Biden Dog Commander: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते कमांडर ने एक और सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया है. यह बीते चार महीने में 11वीं बार है, जब कुत्ते ने व्हाइट हाउस या बाइडेन परिवार के घर पर किसी गार्ड को काटा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दो वर्षीय जर्मन शेफर्ड कमांडर ने सीक्रेट सर्विस एजेंट पर हमला सोमवार रात को किया. अधिकारी का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया, जिसके बाद चिकित्सा कर्मियों ने पीड़ित कर्मचारी का तुरंत इलाज किया,  जो फिलहाल अब बिल्कुल ठीक है. 

Also READ  UK London Indian Student Dead Body Found In Thames River Got Missing From...

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि सोमवार रात लगभग 8 बजे, एक सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन पुलिस अधिकारी पालतू जानवर के संपर्क में आए, और उसने काट लिया . प्रवक्ता के अनुसार, उसने अक्टूबर 2022 और जनवरी के बीच कम से कम 10 बार किसी ने किसी को निशाना बनाया है. यह कुल 11 वीं घटना है, इसमें एक ऐसी घटना भी शामिल है, जिसमें एक घायल अधिकारी को अस्पताल ले जाना पड़ा था.

जानवर के कारण तनावपूर्ण माहौल 

Also READ  इजरायल-हमास जंग के पिछले 50 दिनों में सिर्फ बर्बादी, चार दिनों के...

इस घटना को लेकर अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडेन की संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने कहा कि व्हाइट हाउस परिसर परिवार के पालतू जानवरों के लिए एक अनोखा और तनावपूर्ण माहौल है. उन्होंने कहा कि बाइडेन परिवार इस स्थिति को सभी के लिए बेहतर बनाने के तरीकों पर काम कर रहा है.बता दें किसीक्रेट सर्विस एजेंट राष्ट्रपति और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके कई अधिकारी कार्यकारी व्हाइट हाउस और उसके विशाल मैदान के आसपास तैनात रहते हैं, जो जानवर के निशाने पर आ चुके हैं. 

Also READ  Pakistan Youth On India Tejas Fighter Jet Says Indian Are Much Developed...

रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन को दिसंबर 2021 में अपने भाई जेम्स से उपहार के रूप में कमांडर (कुत्ता) मिला था. राष्ट्रपति के पिछले कुत्ते ने भी कुछ सुरक्षा कर्मियों और व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को काटा था. इसके बाद इसे दूसरी जगह भेज दिया था. हालांकि यह कुत्ता भी सुरक्षाकर्मियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Chinese vessel Shi Yan 6: हिन्द महासागर में उतरा चीन का शक्तिशाली जासूसी जहाज, भारत-अमेरिका ने जताई आपत्ति, क्या श्रीलंका ने खेला खेल

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular