Tuesday, December 5, 2023

Bangladesh Stands In Support Of India Amid Canada Dispute Said We Feel Proud…

Bangladesh Foreign Minister Supported India: कनाडा के साथ भारत की तल्खी के बाद बांग्लादेश भारत के पक्ष में खड़ा हो गया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के अब्दुल मोमेन ने कहा कि भारत पर उन्हें गर्व है और भारत कभी ओछी हरकत नहीं करता है. 

समाचार एजेंसी एनएनआई से उन्होनें कनाडा की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों पर कहा, “ये बेहद दुखद है. हम इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है ताकि मैं इस मामले पर टिप्पणी कर सकूं, लेकिन हमें भारत पर गर्व है, वे ऐसी हरकत नहीं करते हैं. भारत के साथ हमारे बहुत ठोस संबंध हैं जो मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित हैं. यह एक दुखद प्रकरण है और मुझे उम्मीद है कि यह सौहार्दपूर्ण तरीके से समाप्त होगा.”

कनाडाई नेता ने भी लताड़ा

Also READ  Skydiver Accident Story Woman Survived 14 000 Feet Fall After Parachute...
Also READ  Taliban Take Control Of Afghan Diplomatic Missions In India New Delhi...

लिबरल पार्टी के नेता और सांसद चंद्र आर्या ने भी ट्रूडो को लताड़ा था. उन्होंने सवाल किए थे क्या कोई श्वेत वर्चस्ववादी किसी नस्लीय कनाडाई के किसी समूह पर हमला करता तो बच जाता? लेकिन खालिस्तानी नेता कनाडा में बच जाता है. 

चंद्र आर्या ने एक वीडियो के जरिए कहा, कनाडा में एक बड़ा सिख वर्ग खालिस्तान आंदोलन का समर्थन नहीं करता है. ज्यादातर कनाडाई सिख कई वजहों से खालिस्तान आंदोलन की सार्वजनिक तौर से आलोचना नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे “पारिवारिक संबंधों और साझा सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों के जरिए से” कनाडाई हिंदू समुदाय के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं. 

Also READ  Israel Hamas War Muslims In The US Unite To Defeat Biden In The Election...

अमेरिकी अधिकारी ने लिया भारत का पक्ष

पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय) के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कनाडा से पूछा कि जिसके हाथ खून से सने (खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर) थे, कनाडा उसका समर्थन क्यों कर रही है. माइकल रुबिन ने कहा कि अगर अमेरिका को कनाडा और भारत के बीच किसी को चुनना पड़े तो निश्चित तौर पर अमेरिका दूसरे (भारत) को चुनेगा. 

ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के बाहर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं बांग्लादेशी प्रवासी?

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular