Thursday, November 28, 2024

एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदे या नुकसान?

<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा काफी सूखी और रूखी हो जाती है. ठंड और कम आर्द्रता की वजह से स्किन पर असर पड़ता है. ऐसे में सर्दियों में अपने चेहरे का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है ताकि त्वचा को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखा जा सके. वहीं सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग गर्म पानी से अपना चेहरा धोना पसंद करते हैं. गर्म पानी से चेहरा धोने की यह आदत कई लोगों को आरामदायक लगती है. इसलिए, सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदेमंद है लेकिन बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए. सही तापमान का पानी इस्तेमाल करके इसके फायदे उठाए जा सकते हैं और नुकसान से बचा जा सकता है.आइए यहां जानते हैं एक्सपर्ट के अनुसार सर्दियों में गर्म पानी से चेहरा धोना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक…</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं<br /></strong>सबसे पहले तो गर्म पानी से चेहरे की सफाई बेहतर हो जाती है. जब हम अपना चेहरा गर्म पानी से धोते हैं तो पानी की गर्मी के कारण हमारी त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं. इन खुले रोमछिद्रों से त्वचा में जमा गंदगी, तेल, और डेड सेल्स बाहर निकल जाते हैं और चेहरा साफ हो जाता है. यही कारण है कि गर्म पानी से चेहरे की सफाई अच्छी हो जाती है.लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पानी बहुत अधिक गर्म नहीं होना चाहिए. अत्यधिक गर्म पानी से हमारी त्वचा झुलस सकती है और इससे चेहरे पर दर्द, लालिमा जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है,&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>चेहरे की चमक बढ़ती है<br /></strong>गुनगुने पानी से चेहरा धोने का फायदा यह है कि इससे चेहरे की रक्त संचार बढ़ जाती है, जिसके कारण चेहरे की चमक आती है. दरअसल, जब हम गुनगुने पानी की मदद से अपना चेहरा धोते हैं तो पानी की हल्की गर्मी के कारण चेहरे की रक्त वाहिकाएं खुल जाती हैं. इससे चेहरे की रंगत में सुधार होता है और चेहरे की स्वस्थ, चमकदार और ताजगी भरी चमक आती है इस तरह सर्दियों में&nbsp; गुनगुने पानी से चेहरा फायदेमंद होता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>चेहरे की सूजन में कमी आती है</strong><br />सर्दियों में कई बार हमारा चेहरे सुबह उठने के बाद सुजा हुआ दिखता है ऐसे में&nbsp;गुनगुने पानी से चेहरा धोने से फायदे के फायदे होते हैं. इससे चेहरे की सूजन और दर्द में भी कमी आती है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>नुकसान:</strong></p>
<ul class="list-disc pl-8 space-y-2" style="text-align: left;">
<li class="whitespace-normal">बहुत गर्म पानी से त्वचा जल सकती है. इससे लालिमा, सूजन और झुर्रियां पड़ सकती हैं.&nbsp;</li>
<li class="whitespace-normal">गर्म पानी से त्वचा की नमी बहुत ज्यादा निकल जाती है जिससे रूखापन और इरिटेशन हो सकता है.&nbsp;</li>
<li class="whitespace-normal">इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल व नमी खत्म हो सकती है.&nbsp;</li>
<li class="whitespace-normal">सेंसिटिव स्किन वालों को गर्म पानी से एलर्जी, लालिमा या खुजली हो सकती है.&nbsp;</li>
</ul>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="New Year 2024 Dry Day: अगले साल कब-कब रहेंगे ड्राई डे? पहले से कर लें व्यवस्था, इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/new-year-2024-dry-days-list-will-help-you-plan-your-parties-in-advance-2569943" target="_self">New Year 2024 Dry Day: अगले साल कब-कब रहेंगे ड्राई डे? पहले से कर लें व्यवस्था, इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें</a></strong></p>Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular